रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में ट्रांसफार्मर की चपेट में आये गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई। हिन्दू संगठनों को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने गोवंश के शव को सड़क पर रखकर धरना दिया और बिजली विभाग के खिलाफ़ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया और मृत गोवंश का अंतिम संस्कार कराया।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे के एक पास ट्रांसफार्मर रखा है। इस ट्रांसफार्मर के चारों ओर जो जाली लगाई गई है। वह एक ओर से टूटी हुई है। बारिश में मौसम में ट्रांसफार्मर के आसपास घासफूस उग आई है। घासफूस को खाने के चक्कर में एक गोवंश शुक्रवार की सुबह घास खाने के चक्कर में ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गया और ट्रांसफार्मर के तारों में आ रहे करंट की चपेट में आ गया। ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी जब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को हुई तो अनुराग तिवारी, मानवेंद्र परिहार, दीपांशु पाल, सुलखान यादव, कल्लू चौहान, आशीष, कपिल आदि मौके पर पहुंच गए और मृत गोवंश के शव को सड़क पर रखकर धरना दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। धरने की जानकारी होने पर एसडीएम विनय मौर्य, सीओ शैलेन्द्र बाजपेई, बिजली विभाग के एसडीओ रामसुधार, कोतवाल वीरेंद्र पटेल आदि मौके पर पहुंचे। जहां हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि कई बार नगर में खुले में रखे ट्रांसफार्मरों के चारों ओर सुरक्षा जाली लगवाने की मांग की गई है लेकिन अब तक सभी स्थानों पर जाली नहीं लगवाई गई है। कई जगहों पर जाली टूटी हुई है। जिसके चलते गोवंशों की मौत हो जाती है। जिस पर एसडीएम ने एसडीओ को ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा जाली लगवाने और जिन स्थानों पर जाली टूटी हो वहां मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समझा बुझाकर पदाधिकारियों को शांत कराया। जिसके वाद मृत गोवंश का अंतिम संस्कार करा दिया गया। अवर अभियंता नवीन कंजोलिया ने बताया कि ट्रांसफार्मर के प्लेटफार्म को ऊंचा करने व सेफ्टी जाली लगाने समेत आवश्यक कार्यों का स्टीमेट भेजा गया है। बजट मिलते ही काम करा दिया जाएगा।