रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में हार जीत की बाजी लगाते हुए कोतवाली पुलिस ने सात व्यक्तियों को पकड़ा है। जिनके पास से 5300 रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद की गई।
चौकी प्रभारी सुरेश कुमार को सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला दबगरान में सार्वजनिक स्थल कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से शरीफ उर्फ राजू, शरीफ मंसूरी, अशोक कुमार, जाबिर, रऊफ, दीदार निवासीगण हिरदेशाह व मनोज नारोभास्कर को पकड़ लिया। जिनके पास से पुलिस ने 5300 रुपये नकद व ताश की गड्डी बरामद की गई। पुलिस ने पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।