Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भैंस के प्रथम दूध ( तेलू ) से बने भोज खाने के बाद बीमार हुए 50 से अधिक लोग,,जालौन के इस गांव में हुई घटना

Jalaun / orai news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में मंगलवार को उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक गांव में हुए तेलू ( पेओसी) भोज के बाद बड़ी संख्या में भोजन करने वाले लोग बीमार पड़ गए । इस घटना की सूचना के बाद बीमार लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया जहां से खबर है कि कई लोगों को जिला अस्पताल भी रेफर कर दिया गया।

जालौन जनपद के कैलिया क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना जब आलाधिकारियों को हुई तब जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक और सीएमओ ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया और घायलों का हाल जाना और घायलों को बीमारी को अच्छे से अच्छा इलाज करने के निर्देश जारी किए।

तेलू भोज में था निमंत्रण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जालौन जनपद के कैलिया क्षेत्र में स्थित बरोदा कला के एक ग्रामीण के घर पर पली भैंस ने बच्चा दिया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद भैंस पालक ने पहले दूध से बने तेलू खाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों को निमंत्रण दिया था। बताया जा रहा है कि इस निमंत्रण पर लगभग 70 से 80 लोग उसके यहाँ भोज करने गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोज खाने के घण्टे दो घण्टे बाद ही लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी और देखते ही देखते यह संख्या बढ़ने लगी इनमें से कई की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तब यह बात गांव भर में फैल गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएम और एसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और बीमार हुए लोगों को समुचित उपचार दिलाने के निर्देश दिए।

एसपी ने दी विस्तार से जानकारी

जालौन जनपद के कैलिया थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एक ग्रामीण के घर पर भैंस ने बच्चा दिया था उसके प्रथम दूध की उन्होंने दावत रखी थी जिसमें लगभग 60 लोगों ने उसे भोज को खाया था।

एसपी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार ने दी मीडिया को जानकारी

एसपी जालौन ने बताया कि इसके बाद सीएमओ से बात की गई तब पता चला कि सबको फूड प्वाइजनिंग हुई है इसके बाद उन्होंने डीएम के साथ मिलकर CHC कोच का निरीक्षण किया बेहतर इलाज के लिए सीएमओ साहब को बताया गया है सभी खतरे से बाहर है और जो वैधानिक कार्रवाई होगी वह करेंगे।

Leave a Comment