Haryana Election । हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के आज परिणाम आ गए हैं। परिणाम आने के बाद जहाँ कांग्रेस खेमे में उदासी है तो वहीं भाजपा में खुशियां मनाई जा रही हैं। इसका कारण है कि हरियाणा चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार जीत हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नायब सिंह सैनी दूसरी बार अब वहां के मुख्यमंत्री बनेंगे। हरियाणा विधान सभा चुनाव की अच्छी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पलटफोर्म एक्स पर बेहद ख़ुशी का इजहार करते हुए हरियाणा के जागरूक मतदाताओं का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने हरियाणा की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनकी आकाँक्षाओं को पूरा करने की दिशा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। एक बार फिर से सभी को हार्दिक बधाई।
उन्होंने मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं ,कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।कहा कि हरियाणा की जीत विकास और सुशासन की राजनीती की जीत है। उन्होंने अपने लाखों कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उन्हें दिल से धन्यवाद कहा और हरियाणा की जीत को उन सभी कार्यकर्ताओं की जीत बताया जिन्होंने अपना इस चुनाव में पसीना बहाया है।