Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब पांच दिवसीय प्रदेश के आठ जनपदों के 23 विकास खण्डों से सहायक विकास अधिकारी के पदों से प्रोन्नति प्राप्त, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारियों के लिए, “पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन संस्थान पर किया जा रहा है।
संस्थान द्वारा बताया गया है कि उक्त पांच दिवसों में इन सभी प्रशिक्षु प्रतिभागी अधिकारियों के क्षमता संवर्धन के दृष्टिगत विभिन्न विषयों यथा- दैनिक कार्यालय प्रशासन, कार्यो का वर्गाीकरण तथा प्राथमिकता निर्धारण, यूपी सरकारी सेवक आचरण नियमावली-1956, विभिन्न स्तर के शिकायत निवारण प्लेटफार्म विषयक, टी0ए0 नियम एवं एल0टी0सी0, कार्यालय के अभिलेखों का रखरखाव, कार्यालय निरीक्षण एवं निरीक्षण रिपोर्ट लेखन, महत्वपूर्ण संसदीय/विधायी/आयोग/न्यायाधिकरण/जनप्रतिनिधि वी0आई0पी0 प्रकरण, अवकाश नियम, सेवा संबंधी अभिलेखों में अंकन की प्रक्रिया एवं सम्बन्धित प्रपत्र के न होने के दुष्प्रभाव, मानव सम्पदा पोर्टल, सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, स्टोर एवं भण्डारण प्रबन्धन, अनुशासनिक कार्यवाही के अन्तर्गत लघुदण्ड एवं वृहद दण्ड निलम्बन की अवधारणा इत्यादि प्रमुख विषयों पर राज्य स्तरीय प्रबुद्ध विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रासंगिक वार्तायें प्रदान की जा रही हैं। प्रशिक्षण के चौथे दिवस पर, ग्राम पंचायत सिंहामऊ खण्ड विकास बख्शी का तालाब, लखनऊ में, ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित की जा रही योजनाओं के पर्यवेक्षण, अध्ययन एवं आंकलन के परिप्रेक्ष्य में एक क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी के मार्ग निर्देशन व उप निदेशक डा0 नीरज गुप्ता के नियन्त्रण में किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रबन्धन के दृष्टिगत प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी डा0 एस0 के0 सिंह सहायक निदेशक, सहायक प्रभारी सरिता सिंह, सहायक निदेशक, संकाय सदस्य नवीन चन्द्र अवस्थी तथा सलाहकार कुमार दीपक का विशेषरूप से सराहनीय योगदान है।