रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में बुधवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 67 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 13 लोगों में मानसिक बीमारी के लक्षण मिले। मरीजों को सलाह व निशुल्क दवाएं दी गईं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने नैदानिक मनोवैज्ञानिक तरीकों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के विषय में जानकारी दी। डॉक्टरों की टीम में डॉ. राजीव दुबे, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. विनोद राजपूत डॉ. पीएन शर्मा, काउंसलर प्रीति राठौर, सचिन गुप्ता टीम ने मानसिक रोगियों का परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नींद न आना, बुद्धि का कम विकास होना, उलझन, घबराहटए, मिर्गी के दौरे, किसी कार्य को बार.बार करना, साफ.सफाई अधिक करना, मन में उदासी, पढ़ाई में मन न लगना, नकारात्मक विचार आना, आत्महत्या के विचार आना, भूत प्रेत के साया का डर लगना, मोबाइल का अधिक प्रयोग करना, नशा करना आदि मानसिक समस्याओं के लक्षण हैं। इससे घबराएं नहीं और न ही किसी तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़ें। बल्कि उक्त लक्षण होने पर मानसिक रोग विशेषज्ञ की सलाह लें और इलाज कराएं। इस प्रकार की समस्याओं का समाधान हो सकता है। इस दौरान 67 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 13 मरीजों में मानसिक बीमारियों के लक्षण पाए गए। मरीजों को सलाह दी गई और उन्हें निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इस मौके पर अवधेश राजपूत, मणेन्द्र, अरविंद आदि मौजूद रहे।