रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर के उरई मार्ग पर भिटारा के पास स्थित कोल्ड स्टोर के पास एक लावारिस अवस्था में बाइक मिली है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है और उसके स्वामी की तलाश की जा रही है।
शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि उरई मार्ग पर कोल्ड स्टोर के पास सड़क किनारे एक बाइक लावारिस अवस्था में खड़ी हैं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो सड़क किनारे हीरो की बाइक लावारिस खड़ी थी। आसपास तलाश के करने के बाद जब भी जब वाहन स्वामी नहीं मिला तो पुलिस बाइक को कोतवाली ले आई। पुलिस बाइक के स्वामी की तलाश कर रही है।