रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बंटवारे को लेकर विवाद में जवारे चढ़ाने गए परिवार के साथ रिश्तेदार ने ही तमंचा लहराकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि ट्रैक्टर से टक्कर मारकर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहचूरा निवासी संतोष कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि सारंगपुर निवासी उसकी सास प्रेमा देवी उसके साथ ही रहती हैं। उसका साला नारायणदास इस बात को लेकर और बंटवारे को लेकर उससे रंजिश मानता है। उसकी सास ने नवरात्र में घर में जवारे बोए थे। वह उन्हें नवमी पर ससुराल के पैतृक माताजी के मंदिर में चढ़ाना चाहती थी। इसलिए नवमी पर वह अपनी ससुराल सारंगपुर के पैतृक मंदिर पर सास प्रेमा देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार से गया था। उसे वहां देख साला नारायणदास भी आ गया और गाली, गलौज करते हुए जवारे चढ़ाने से मना करने लगा। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो तमंचा दिखाकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। इसके बाद वह अपना ट्रैक्टर लेकर आया और उसकी कार पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस वहां पहुंची तब उसकी जान बच सकी। मामले को लेकर कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।