Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे मानक विहीन अस्पताल, समाजसेवियों ने की ये मांग

Jalaun news today ।जालौन नगर में मानक विहीन चल रहे अस्पताल लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। जागरूक लोगो का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग इनकी जांच कराने की जगह जनता को जागरूक कर अस्पताल में जाने की सलाह दे रहा है। नगर के समाजसेवियों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देकर चिकित्सालयों की जांच कराने की मांग की है।

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार नगर समेत जनपद में स्वास्थ्य विभाग के रहमोकरम पर मानक विहीन चिकित्सालय चल रहे हैं। मानक विहीन चिकित्सालय लूट खसोट का माध्यम बन गये हैं तथा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। लोगो का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग मानक विहीन चिकित्सालयों, लैब, पैथोलॉजी की जांच कराकर कार्यवाही तो नही कर रहा है उल्टा जनता को सलाह दे रहा है कि जनता जागरूकता दिखाये तथा पहले जांच पड़ताल कर ही अस्पताल में मरीज को भर्ती कराये। आरोप है कि सी एम ओ द्वारा दिए गए  बयान के बाद जनपद में फर्जी डिग्री व मानक विहीन अस्पताल चल रहे हैं इनसे सावधान रहें। परिवार के लोग मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने से पूर्व चिकित्सालय का परीक्षण कर ले। संतुष्ट होने के बाद ही मरीजों को भर्ती कराये। सी एम ओ के इस बयान के बाद स्वास्थ्य विभाग से नाराज समाजसेवियों ने स्वास्थ्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विनय मोर्य को देकर मांग की है कि बगैर आवश्यक डिग्री व मानक विहीन चल रहे अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाकर जांच करायी जाये तथा बगैर मानक के चल रहे एक एक चिकित्सालय, क्लीनिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये जिससे लोगों के जीवन से हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके। इस मौके पर बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन, जाकिर सिद्दीकी, शौकीन राईन, अनस, शाहनवाज आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment