रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर के अंतर्गत ग्राम पहाड़पुरा में शिविर लगाकर 110 पशुपालकों के रजिस्ट्रेशन किए गए। साथ ही 512 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशुपालकों को पशुपालन की योजनाओं और पशुपालन को प्रोत्साहन देने के लिए शासन की ओर से पशुपालकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। पशुपालकों से रजिस्ट्रेशन कराकर इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। शिविर में 110 पशुपालकों का रजिस्ट्रेशन किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अवस्थी ने कहा कि पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए चारे के साथ पौष्टिक तत्व भी खिलाएं। विभिन्न रोगों से बचाव के लिए समय-समय पर पशु डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है। उन्होंने पशुओं को रोगों से बचाव के लिए टीके और पेट में कीड़े की दवा के महत्व को भी बताया। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह राजपूत ने बकरी, भेड़, गाय, भैंस आदि के पालन से संबंधित जानकारी दी। पशुओं की टैगिंग, वर्गीकृत वीर्य द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की उपयोगिता, स्वास्थ्य जांच के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में 425 बकरी, 45 बड़े पशु और 29 छोटे पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। इसके अलावा पांच पशुओं का बधियाकरण, 50 पशुओं को जुआं किल्ली की दवा व दो कुत्तों को टीके लगाए गए। इस मौके पर एमवीयू डॉ. हेमंत सिंह, एलईओ शिवम मिश्रा, प्रधान प्रतिनिध नरेंद्र सिंह, रामसिंह, विनोद, विनय, रामप्रकाश आदि मौजूद रहे।
आपका अपना चैनल