जालौन नगर में लगातार बढ़ रही बंदरों की संख्या,, लोगो ने की वन विभाग के अधिकारियों से ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बंदरों की बढ़ती संख्या से लोग परेशान हैं। नगर के लोगों ने बंदरों को पकड़वाने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है।
नगर में बंदरों की संख्या पहले ही बहुत थी। धीरे-धीरे इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। पहले ये नगर की फुटकर सब्जी मंडी के आसपास के मोहल्ला नारोभास्कर, गणेशजी, चौधरयाना, जोशियाना, हरीपुरा, बैठगंज व बालमभट्ट तक सीमित थे। धीरे-धीरे ये नगर के अधिकांश मोहल्लों में पहुंच गए। गल्ला मंडी, थोक सब्जी व फल सब्जी मंडी व जहां जहां भी उत्सव गृह जहां से उन्हें खाने मिल रहा है, वहीं बंदर पहुंच गए हैं। बंदरों के कारण पहले लोगों को खाने का सामान लेकर जाने, छत पर कपड़े सुखाने या छत पर अनाज आदि सुखाने में दिक्कत होती थी। अब तो इनका आतंक गल्ला मंडी आदि में इतना ही कि मोटरसाइकिल को देखर उसका सीट कवर फाड़ देते हैं। झोले सामान निकालकर ले जाते हैं अगर विरोध करो काट लेते हैं। इसके बाद भी वन विभाग इनको पकड़कर जंगल में भेजने का प्रयास नहीं कर रहा है। नगरवासी सुरेंद्र कुशवाहा, रहीस खान, नवीन, अमित, अशफाक आदि ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि नगर से बंदरों को पकड़ कर जंगल में भिजवाया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।

Leave a Comment