Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

तहसील गेट के बगल में बने शौचालय में फैली गन्दगी ,,समाजसेवियों ने की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन तहसील में आने वाले लोगों को लिये पेयजल के लिए टंकी बनी हुई है इसके साथ ही गेट के बगल में पेशाब घर बना हुआ। तहसील परिसर में बनी दोनों जन सुविधाओं के स्थान पर नियमित सफाई न होने से गंदगी बनी रहती है। गंदगी के चलते लोगों को इनका प्रयोग करने में दिक्कत होती है।
तहसील परिसर में तहसीलदार कार्यालय के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय, सुलह अधिकारी कार्यालय, राज्य कर्मचारी कल्याण निगम का बिक्री काउंटर संचालित हो रहा है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यहां आने वाले लोगों की सुविधा के लिए मुख्य दरवाजे की दाहिनी ओर पेयजल के लिए पानी की टंकी बनी हुई है और बायी ओर पेशाबघर बना हुआ है। पानी की टंकी के आसपास व पेशाब घर में फैली गंदगी के कारण बदबू आती है और लोगों को इसका प्रयोग करने में दिक्कत हो रही है। तहसील परिसर में जन सुविधाओं के पास पसरी गंदगी से जनता परेशान हैं। समाजसेवी अमित सैनी, मनोज रिछारिया, राधेमोहन, रहीस नाना, सुनील त्रिपाठी ने एसडीएम से मांग की है कि पेयजल की टंकी व पेशाबघर में प्रतिदिन सफाई कराई जाए। जिससे आम जनता का इनका उपयोग करने में परेशानी न हो।

E-Paper 21-October-2024 – उत्तम पुकार न्यूज़

Leave a Comment