गांव गांव पांव पांव यात्रा का पहला चरण समापन,, यह रहा असर
पृथक बुन्देलखण्ड राज्य आंदोलन के लिए संघर्ष जरूरी है- राजा बुंदेला
अब ये आंदोलन थमेगा नहीं – कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह
Jhansi news today । बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर चलाए जा रहे गांव गांव – पांव पांव आंदोलन के पहले चरण के समापन के बार पर बुंदेलखंड राज्य समर्थक नेता राजा बुंदेला के नेतृत्व में एवं बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के सह नेतृत्व में जेल चौराहा से पद यात्रा निकाली गई जो गोविंद चौराहा, झोकन बाग आदि होते हुए इलाइट चौराहा पहुंची ,कार्यकर्ताओं ने राज्य निर्माण के पक्ष में जोरदार नारेबाजी करते हुए जय जय बुंदेलखंड के नारे लगाए। जोरदार नारेबाजी की, इस यात्रा में पूरे बुंदेलखंड से लोग आए और जोरदारी से अपनी भागीदारी की। इलाइट चौराहे पर जहां पर सभा की गई।
राजा बुंदेला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये आगाज है, हम इस आंदोलन को अंजाम तक लेकर जाएंगे। अब बुंदेलखंड राज्य को बनने से कोई रोक नहीं सकता। ये यात्रा का पहला पड़ाव है। अगला पड़ाव जल्दी ही शुरू होगा। बुंदेलखंड के सभी जिलों में गांव गांव जायेंगें, पूरे भ्रमण के बाद दिल्ली में धरना दिया जाएगा।
बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य का सपना प्रत्येक बुंदेलखंडी देख रहा है। हमारा विकास , हमारे बच्चों को नौकरी, किसानों को सिंचाई, मरीजों को दवाई तभी मिलेगी जब पृथक बुंदेलखंड राज्य बनेगा। हम लोगों ने आंदोलन शुरू किया है। अब ये थमने वाला नहीं है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक नेता अशोक राठौर, एस. पी. सिंह, मो. नईम मंसूरी, शरद प्रताप सिंह, डॉ. आश्रय सिंह, प्रताप सिंह बुंदेला, डॉ. आर एन राय, जय राम सिंह, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, विवेक सिंह,पवनदीप निषाद, देवेंद्र अहिरवार, दीपक यादव, अमर सिंह, राजू वंशकार, सोनू चौहान, राजा महेवा, विनोद वर्मा, प्रवीण पांडे, विनय तिवारी, श्याम चंदेल, विक्रम तोमर, भानु मिश्रा, राज सिंह शेखावत, शारदा शर्मा, जितेंद्र वर्मा, अभिषेक राजावत, अभय सिंह, अनवर अहमद, सुनील द्विवेदी, मनोज त्रिपाठी, जगदीश विश्वकर्मा, यशपाल सिंह, अशोक शर्मा, देवेंद्र सेंगर, प्रवीण भार्गव, राकेश सिंह चौहान, जुबेर खान, महेंद्र चौधरी, अफसर अली, कालीचरण विश्वकर्मा, दुर्गा प्रसाद, राम प्रसाद, राम सिंह कछवाह, अरुण दीक्षित, शमशुद्दीन राइन, मो. अनीश, सुनील हीरवानी, दीपक यादव, राहुल पांडे, गोलू , संदीप सिंह, संजीव राजावत, देवेंद्र मिश्रा, सुनील राजपूत, साकेंद्र सिंह, सत्यम राठौर, आरिफ शहडोली, चरण सिंह, संदीप सिंह, विजय किशोर, राजेंद्र सहारिया, राजेंद्र उपाध्याय, संजय शर्मा, आदि उपस्थित रहें।