रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में गुरुवार को झांसी से आई जीएसटी की टीम ने नगर में ज्वैलरी शॉप, बर्तन की दुकान और गेस्ट हाउस में छापा मारा। चेकिंग के दौरान गड़बड़ी मिलने पर टीम ने नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही दुकानों पर मिले रिकॉर्ड को भी टीम अपने साथ ले गई। जिनकी बिंदुवार जांच की जाएगी।
गुरुवार को असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी झांसी विपिन सोनकर के नेतृत्व में उनकी टीम में शामिल संदीप कुमार, तेज प्रताप सिंह, स्मिता केसरवानी, अशित मिश्रा व एमपी सिंह ने नगर में पंकज ज्वैलर्स, बंसल बर्तन भंडार व दाऊजी गार्डन में एक साथ छापा मारा। दोनों दुकानों में टीम ने सामान की खरीद व बिक्री से संबंधित कागजात देखे। इसके अलावा बिल के आधार पर सामान का मिलान भी किया।

वहीं दाऊजी गार्डन में भी बुकिंग से संबंधित कागजात खंगाले। रिकॉर्ड के आधार पर स्टॉक में गड़बड़ी मिलने पर टीम ने बंसल बर्तन भंडार पर चार लाख रुपये, दाऊजी गार्डन पर दो लाख रुपये व पंकज ज्वैलर्स पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया। लगभग पांच घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पिछले रिकार्ड भी खंगाले। टीम ने सभी रिकॉर्ड सुरक्षित कर लिए जिन्हें टीम अपने साथ ले गई। असिस्टेंट कमिश्नर विपिन सोनकर ने बताया कि टीम ने तीन स्थानों पर अभिलेख और स्टॉक का मिलान किया है। गड़बड़ी मिलने पर तीनों प्रतिष्ठानों पर नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कुछ रिकॉर्ड भी लिए गए हैं, जिनकी बिंदुवार जांच की जाएगी।
