रिपोर्ट बबलू सेंगर

जालौन नगर के प्रसिद्ध झंडा चौराहे पर लीकेज पाइप लाइन से परेशान हैं राहगीर व दुकानदार,, की ये मांग,,देखिये पूरी खबरों
Like & subscribe
Jalaun news today । जालौन नगर के प्रसिद्ध झंडा चौराहे पर तीन दिन से पाइप लाइन लीकेज होने से जहां पानी की बर्बादी हो रही है वहीं, आसपास के दुकानदार व राहगीर भी परेशान हैं। नगर के लोगों ने लीकेज पाइपलाइन को सही कराने की मांग की है।
नगर के झंडा चौराहे पर पानी की नई पाइप लाइन डाली गई थी। इस पाइप लाइन में तीन दिन पूर्व लीकेज हो गया था। तीन दिन से लीकेज वाले स्थान से लगातार पानी बह रहा है। पानी बहने से पानी की बर्बादी हो रही है। लेकिन अब तक जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं गया है। लगातार पानी बहने से आसपास के दुकानदार भी परेशान हो रहे हैं वहीं, यहां निकलने वाले राहगीर भी फव्वारे की धार जैसे निकल रहे पानी से परेशान हो जाते हैं। रोशन, विपुल, अतुल आदि ने बताया कि लीकेज वाले स्थान से तीन दिनों से पानी बह रहा है। लेकिन इसकी ओर अब तक किसी का भी ध्यान नहीं गया है। पानी लीकेज होने से बेशकीमती पानी बर्बाद होने के साथ ही लोगों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने जल कल विभाग के अधिकारियों से लीकेज पाइपलाइन को दुरूस्त कराने की मांग की है।
