रिपोर्ट बबलू सेंगर
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2024/11/img_20241006_1851327931790156146927860-300x56.jpg)
Jalaun news today । रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति में सदस्य बनाए गए क्षेत्रीय सांसद से नगर के लोगों ने उरई से होकर दिल्ली तक ट्रेन का संचालन कराने की मांग की है।
हाल ही में रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की घोषणा की गई थी। इस समिति में क्षेत्रीय सांसद नारायणदास अहिरवार को भी स्थान दिया गया है। उन्हें परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाए जाने पर नगर व क्षेत्रके लोगों में जहां एक ओर उत्साह तो दूसरी ओर उन्हें उनसे अपेक्षाएं भी काफी हैं। नगर के अशफाक राईन, जहांगीर आलम, प्रतीकांत चंसौलिया, अफजाल अहमद आदि ने बताया कि उरई रेलवे स्टेशन से देश की राजधानी दिल्ली तक जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं हैं। लोगों को दिल्ली जाने के लिए पहले झांसी या कानपुर पहुंचना पड़ता है। वहां से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ती है। इसमें जहां समय अधिक लगता है। तो दूसरी ओर किराया भी अधिक लगता है। यदि कोई बीमार हो दिक्कत और बढ़ जाती है। प्राइवेट बस या रोडवेज बस से जाना और भी मंहगा पड़ता है। क्ष्रेत्र में अलग अलग जगहों से कई व्यापारी भी व्यापार के लिए सामान खरीदने के लिए देश की राजधानी में पहुंचते हैं। मरीज भी कई बार दिल्ली में इलाज के लिए जाते हैं। इसके अलावा युवा भी पढ़ाई के लिए जाते हैं। कोई सीधी ट्रेन सेवा न होने से इन्हें भी दिक्कत होती है। इन सभी को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद से मांग करते हुए कहा कि आम जनता की सुविधा को देखते हुए उरई स्टेशन से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन चलवाई जाए ताकि लोग इसका फायदा उठा सकें।