Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अपने विदाई समारोह में भावुक हुए मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़,, कही यह बात

देश के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ आज उस समय काफी भावुक हो गए जब उनके सेवानिवृत्त होने को लेकर विदाई समारोह आयोजित किया गया था। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी को कोर्ट में तकलीफ पहुँची हो तो में विनम्रता पूर्वक माफी चाहता हूं।

10 नवम्बर को होंगे सेवानिवृत्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ 10 नबम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट को लेकर आज सहकर्मियों का साथ अधिवक्ताओं ने उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।

भावुक हो कही यह बात

इस समारोह में बड़ी संख्या में सहकर्मियों व वकीलों को देखकर मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रचूड़ ने कहा कि अगर कोर्ट में किसी को कोई तकलीफ पहुँची हो तो विनम्रता पूर्वक माफी चाहता हूँ। चीफ जस्टिस ने कहा कि हम सभी यहाँ यात्रियों की तरह हैं जो कुछ समय के लिए आते हैं और फिर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के रूप में यह संस्थान हमेशा चलता रहेगा और इसमें विभिन्न विचारों वाले लोग आते रहेंगे मुझे पूरा भरोसा है कि न्यायमूर्ति खन्ना इस संस्थान को मजबूती और गरिमा के साथ आगे बढ़ाएंगे।

Leave a Comment