रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मकान व जमीन को लेकर विवाद में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी ठकुरी प्रसाद उर्फ टिकोले ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के मनसुख और संतोष मकान व जमीन को लेकर अक्सर विवाद करते रहते हैं। शांति बनाए रखने के लिए वह शांत रहता है। इसके बाद भी वह परेशान करते रहते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह घर के बाहर खड़ा था। तभी दोनों वहां आए और उसके साथ विवाद करते हुए गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर दोनों ने मिलकर मारपीट कर दी। झगड़ा होता देख आसपास के लोगों के आने पर वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
पारिवारिक बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष,,
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पारिवारिक बंटवारे को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े की शिकायत सीओ से की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमां निवासी कुलदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि गांव में उनका पैतृक मकान उनके पड़ोसी सामने रास्ते में फाटक लगा रहे हैं। फाटक लगने के कारण आने-जाने के लिए बहुत कम जगह बची है जिससे वाहन निकलना मुश्किल हो जाएगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वह झगड़ा पर आमदा हो गए और मारपीट की कोशिश की। इसकी शिकायत उन्होंने चौकी पुलिस से भी की। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने सीओ से मामले में कार्रवाई की मांग की है।





