पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बस में लगी भीषण आग,, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान,,

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टला। दरअसल लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह एक यात्रियों से भरी बस का टायर फटने के बाद में आग लग गई । अचानक हुई इस घटना में बस पर सवार यात्रियों ने कूदकर जान बचाई और बस धू धू कर जल गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है ।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज सुबह एक बस यात्रियों को लेकर गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 42 यात्री सवार थे और इसी दौरान बस का टायर फट गया और उसमें आग लग गई। अचानक हुई इस घटना के बाद बस पर सवार यात्रियों ने कूदकर जान बचाई और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी।

Leave a Comment