रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शिक्षिका के पति की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
चुर्खी थाना क्षेत्र. के ग्राम बिनौरा वैध में स्थित खेत में बीती 30 अगस्त को एक व्यक्ति का शव रक्तरंजित अवस्था में मिला था। मृतक की शिक्षिका पत्नी प्रीति उदैनियां निवासी स्टेशन रोड उरई ने शव की शिनाख्त उसके पति आशीष पंडित निवासी ग्राम खनुआं के रूप में की थी। साथ ही पुलिस को बताया था कि बीआरसी भिटारा में मीटिंग के लिए पति उसे बाइक से छोड़कर चले गए थे, तभी से वह लापता थे। आशीष की हत्या के मामले में पुलिस ने बीती 26 अक्टूबर कृष्णपाल सिंह उर्फ छोटे साहब निवासी ग्राम शेखपुर खुर्द को पकड़कर घटना का खुलासा किया था। यह मामला शराब पीने के दौरान झगड़ा को लेकर था। हत्या के बाद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा ने पदाधिकारियों के साथ मिलकर अधिकारियों से मिलकर हत्या के खुलासे की मांग की थी।

वहीं, हत्या का खुलासा होने पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा, तहसील प्रभारी बृजेंद्र दूरबार, सेवानिवृत्त शिक्षक ओम नारायण दीक्षित, देवेंद्र द्विवेदी, अरविंद श्रीवास्तव, नगेंद्र सिंह आदि ने खुलासा करने वाली टीम में शामिल सीओ शैलेंद्र बाजपेयी, कोतवाल वीरेंद्र पटेल, एसआई ओंकार सिंह, आरक्षी कुंअरपाल सिंह, विकास कुमार, सौरभ नागर का माल्यर्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर अरविंद वर्मा, आशीष द्विवेदी, प्रशांत पुरवार, अशोक जाटव, योगेश पचौरी, आलोक याज्ञिक, अनिल सिंह विराट, अमित सेंगर, केशव द्विवेदी, जीवन त्रिपाठी, सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
