रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन नगर के मोहल्ला फर्दनवीस में नव निर्मित मंदिर में शिव परिवार के साथ मां दुर्गा व हनुमानजी की मूर्ति स्थापना को लेकर नगर में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के बाद मंदिर में हवन, पूजन व वैदिक रीति रिवाज के साथ मूर्ति की स्थापना की गई।
नगर के मोहल्ला फर्दनवीस में महादेव सर्वेश्वर महाराज के मंदिर का निर्माण कराया गया है। काशीनाथ निवासी लोकतंत्र सेनानी रहे ओमप्रकाश श्रीवास्तव के पुत्रों द्वारा निर्मित कराए गए मंदिर में भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी, मां दुर्गा व हनुमानजी की मूर्ति स्थापित थी। मंदिर में स्थापित कुछ मूर्तियां खंडित हो गई थीं। मंदिर में नई मूर्तियों की स्थाना के लिए रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में स्थापना स्थल से हुआ। मंदिर से निकली शोभायात्रा पानी की टंकी, टाउन बिजली, झंडा चौराहा, द्वारिकाधीश मंदिर, बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर, सब्जी मंडी होते हुए साहनी वाली गली से पुनः मंदिर परिसर पहुंची। शोभायात्रा में भक्त भजनों की मधुर ध्वनि पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। महिलाएं नाच गाकर ताली बजाते हुए चल रही थीं। मंदिर में स्थापित हो रही मूर्ति की जिस गली से होकर शोभायात्रा निकल रही थी दर्शक मूर्ति स्वरूप को देखकर भाव विभोर हो रहे थे और शोभायात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत कर रहे थे। डीजे की धुनों पर गाते थिरकते हुए भक्त शोभायात्रा के साथ स्थापना स्थल पर पहुंचे। जहां विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित चंद्रशेखर त्रिपाठी ने हवन पूजन कर मूर्तियों की स्थापना कराई। इस मौके पर अवनींद्र कुमार श्रीवास्तव, आलोक कुमार, अंकुर, केशव, नीतू गुर्जर, आशीष सोनी, अरविंद, पप्पू पाटकार, निशा, सोनिया, कंचन आदि भक्त मौजूद रहे।
