रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में जमीन के विवाद और परिजनों के साथ मारपीट के अलग अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी पंकज कुमार व ओमनारायण के बीच मकान बनाने को ल्रेकर विवाद हो रहा था। मकान बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद उनके बीच उनके बीच गाली, गलौज व मारपीट होने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की। उधर, रूरा मल्लू निवासी रवि कुमार शराब के नशे में परिजनों के साथ गाली, गलौज कर रहा था। जब उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। जिसकी सूचना परिजनों ने कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
