जालौन के इस विद्यालय में हुआ बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ प्रीति राजपूत और सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. नितिन मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें बच्चों की दौड़, कबड्डी, खो खो व सुलेख आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण होता है। छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ ही खेलों का भी महत्व है। खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों वर्गों में 50, 100 व 200 मीटर दौड़, कबड्डी, खो खो, सुलेख एवं लंबी कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग बालक की 100 मीटर दौड़ में धर्मेंद्र औरखी और बालिका वर्ग में अंजुल धनौरा ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग बालक 100 मीटर में प्रत्यक्ष गूढ़ा और बालिका वर्ग में दीक्षा उरगांव ने पहला स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर प्राथमिक बालक में वर्ग में प्रदीप धंतौली और बालिका वर्ग में नीलम अकोढ़ी विजेता रहे। जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय लौना ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय भदवां ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग की सुलेख प्रतियोगिता में सत्यम सूरजपुरा, जूनियर वर्ग में काजल औरखी विजेता रहे। प्रतियोगिताओं का संचालन बलवान पाल, अरविंद श्रीवास्तव, सौरभ खरे, गोविंद दीक्षित व मनीष कुमार ने कराया। विजेताओं को पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यासागर मिश्रा, नरेश निरंजन, राकेश निरंजन, अखिलेश रजक, बृजेंद्र दूरबार, वेदप्रकाश, प्रदीप अग्रवाल, कृष्ण कुमार, अमित गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। बीईओ ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता छात्र 21 व 22 नवंबर को जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Comment