झाँसी मेडिकल कॉलेज में हुई दर्दनाक घटना को लेकर समाजसेवियों ने सौपा ज्ञापन,, की ये बड़ी मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । मेडिकल कॉलेज झांसी में हुए अग्निकांड में हुई 12 बच्चों की मौत के बाद लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी पनप रही है समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को देकर स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालयों की नियमित जांच कराये जाने की मांग की है।
झांसी में इलाज कराने गए 12 मासूमों की मेडिकल कॉलेज झांसी के एनआईसीयू वार्ड में आग लगने के कारण मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश पनप रहा है और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से विभागीय मंत्री व अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी है। बागवान समाज सेवा समिति के तत्वावधान में समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार एसके मिश्रा को सौंपकर मांग की है कि खराब होती स्वास्थ्य सेवाओं व झांसी मेडिकल कॉलेजी की घटना के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सरकारी व प्राइवेट सभी प्रकार के चिकित्सालय में नियमित जांच की जानी चाहिए। समाजसेवियों ने अग्निशमन विभाग द्वारा की जाने वाली जांच की क्रॉस चेकिंग कराने की भी मांग की है ताकि दुर्घटनाओं को शत-प्रतिशत रोका जा सके। समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते हुई दुर्घटना को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा लेने की और घटना के दौरान अदम्य साहस दिखाते हुए बच्चों को निकालने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने की भी मांग की। इस मौके पर अधिवक्ता ब्रजमोहन कुशवाहा, भगवानदास तिवारी, अशफाक राईन, लोकेंद्र सिंह, हाजी सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment