लखनऊ में अगले महीने होगी राज्य स्तरीय क्रास कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप ,,

(S M अरशद)

के डी सिंह स्टेडियम के होगा मुकाबला-

Lucknow sports news । राजधानी के हृदय स्थल हजरतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अगले महीने 15 दिसंबर को 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय क्रास कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जायेगी। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में सभी मुकाबले एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार ही खेले जायेंगे।
चैंपियनशिप में महिला पुरुष के साथ ही अंडर-20, अंडर-18, अंडर-16 आयु वर्ग में खेली जायेगी। सभी आयु वर्ग में बालक और बालिकाएं इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। पुरुष और महिला वर्ग के लिए क्रास कंट्री दौड़ दस किमी की होगी। 20 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालकों और बालिकाओं के लिये यह क्रास कंट्री दौड़ क्रमश: 8 किमी और 6 किमी की होगी। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालकों और बालिकाओं के लिए यह दौड़ क्रमश: 6 किमी और 4 किमी की होगी। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों-बालिकाओं के लिये यह दौड़ 2 किमी की होगी।
एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार के अनुसार रजिस्टर्ड जिला एथेलेटिक एसोसिएशन, स्पोर्ट्स बोर्ड और इंस्टीट्यूशन की टीमें ही इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगी। अंडर-18 और अंडर-16 में प्रत्येक रजिस्टर्ड यूनिट अधिकतम दो एथलीट ही प्रतिभाग कर सकेंगे। लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण के अनुसार क्रास कंट्री के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले लखनऊ के खिलाड़ियों का चयन भी किया जायेगा।

Leave a Comment