रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के देवनगर चौराहे पर देर रात्रि सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना की गई। देर रात में प्रतिमा की स्थापना कराए जाने को लेकर दिन भर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
नगर में देवनगर चौराहे के सुंदरीकरण के बाद से वहां महापुरूष की प्रतिमा स्थापति कराए जाने को लेकर मंथन चल रहा था। जिसमें कुछ लोग सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग कर रहे थे। तो बौद्धिक काउंसिल ग्रुप जालौन राज्य की महिला शासिका और क्रांतिकारी वीरांगना ताईबाई की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा अन्य महापुरूषों की प्रतिमा भी स्थापना कराने की मांग की जा रही थी। इस सबके बीच सोमवार की देर रात करीब 11 बजे ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश पटेल, अविनाश सेंगर, रानू, आदि सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के साथ देवनगर चौराहे पर पहुंचे। जहां देर रात में ही प्रतिमा को देवनगर चौराहे पर प्रतिमा के लिए खाली छोड़े गए स्थान पर प्रतिमा की स्थापना कर दी गई। सुबह जब लोगों ने प्रतिमा को लगे हुए देखा तो सुबह से ही इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। प्रतिमा की स्थापना को लेकर ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने बताया कि प्रतिमा की स्थापना कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के द्वारा कराई गई है। दिन में प्रतिमा की स्थापना को लेकर प्रशासन से बात की गई थी। जिसमें चौराहे से वाहन आदि निकलने के चलते जाम आदि लगने की समस्या आ रही थी। जिसके चलते रात में प्रतिमा की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया गया। एसडीएम विनय मौर्य ने बताया कि चौराहा नगर पालिका के क्षेत्र में आता है, नगर पालिका की सहमति से ही प्रतिमा की स्थापना की गई होगी। इस बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है।
नगर पालिका ई ओ ने कही यह बात
इस सम्बंध में जालौन नगर पालिका के ईओ सुशील कुमार ने बताया कि देवनगर चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्थापना का प्रस्ताव पिछले बोर्ड द्वारा ही शासन को भेजा गया था।
