न्यायालय में विचाराधीन मामले पर निर्माण कार्य का आरोप,,नगर पालिका ने रुकवाया काम,,एसडीएम ने पुलिस को दिए ये निर्देश

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में न्यायालय में विचाराधीन मामला होने के बाद भी एक पक्ष जबरन निर्माण करने की योजना बना रहा है। दूसर पक्ष ने नगर पालिका व एसडीएम को शिकायती पत्र देकर निर्माण रूकवाने की मांग की है। शिकायत के बाद नगर पालिका ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया है।
कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला दबगरान निवासी शिवशंकर ने नगर पालिका व एसडीएम को बताया कि उनकी जालौन अंदर हद आराजी संख्या 795 स्थित है। इस भूमि को लेकर न्यायालय में वाद विचाराधीन है। विवादित भूमि पर विपक्षीगण अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। शुक्रवार को जब वह खेत को देखने गया तो खेत के पास निर्माण सामग्री रखी दिखी। पता करने पर जानकारी हुई कि विपक्षीगण निर्माण करना चाहते हैं। शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका ने काम रूकवा दिया। वहीं, एसडीएम ने पुलिस को मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment