जालौन के इस गांव में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला,,इतने मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुर बुजुर्ग में आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्या मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 69 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई।
रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुर बुजुर्ग में किया गया। इसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मेले में शुगर, उच्च रक्तचाप, मलेरिया आदि की जांच की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य कार्ड का पंजीकरण, वितरण व टीकाकरण किया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव दुबे ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग से संबंधित सेवाएं जैसे मातृ-शिशु कल्याण, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी व गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना व उनका प्रचार-प्रसार करना है। एक ही स्थान पर मिलने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को लेना चाहिए। मेले के दौरान 69 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। स्वास्थ्य मेले में अवधेश राजपूत, एलटी ज्ञानेंद्र, धनपत, हरीनारायण आदि ने सहयोग किया।

Leave a Comment