रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में डायलिसिस मशीन लगाई जाने की मांग ग्रामीण ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर की है।
कुठौदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजते हुए लिखा कि नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 500 से लेकर 800 तक मरीज अपना इलाज कराने आते हैं। ग्रामीण अंचल मेंमाधवगढ़, बंगरा, रामपुरा कुठौद, रेढ़र, नावली, शंकरपुर आदि दूर-दराज गांव के लोग भी इलाज कराने के लिए प्रतिदिन सीएचसी आते हैं। सीएचसी में डायलिसिस की सुविधा न होने से मरीजों को परेशान होना पड़ता है। क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में ऐसे मरीज हैं जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है। उन्हें डायलिसिस के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसमें उनका हजारों रुपये आने जाने में ही खर्च हो जाता है। ऐसे में डायलिसिस कराने में ही परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच जाता है। यदि सीएचसी में डायलिसिस की सुविधा शुरू करा दी जाती है तो मरीजों को निश्चित तौर पर इसका लाभ मिलेगा। इसलिए मरीजों की परेशानी को देखते हुए सीएचसी में डायलिसिस मशीन लगवाकर डायलिसिस की सुविधा शुरू कराई जाए ताकि पूरे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
