रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक निर्धन व्यक्ति के पास रहने के लिए आवास नहीं है। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आवास दिलाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा निवासी अनंतराम ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पास आवास नहीं है। आवास न होने से उसे निवास करने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण ने कहा कि अभी सर्दियों में कैसे गुजारा होगा समझ में नहीं आ रहा है। सर्दियों के मौसम में आवास न होने से उसे परेशानी होगी। पीड़ित ने एसडीएम से उसे आवस दिलाने की गुहार लगायी है।
