सम्भल में हुई हिंसा की घटना में हुआ ये बड़ा खुलासा : सर्च टीम को मिले पाकिस्तान में निर्मित कारतूस,, एसपी ने मीडिया से कही यह बात

Sambhal News Today । उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर आज एक बड़ा खुलासा पुलिस ने किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी के संभल हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन आया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभल में बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच करने मंगलवार को फोरेंसिक टीम पहुंची। उसे कोट गर्वी मोहल्ले में नालियों से 5 खोखा और 2 मिस फायर कारतूस मिले हैं। ये खोखे पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हैं।

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम के 2 मिस फायर और 1 खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस की टीम अभी सर्च ऑपरेशन कर रही है। टीम के साथ सीओ संभल अनुज चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे। हिंसा के दौरान उनके पैर में गोली लगी थी।


संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर की सुबह सर्वे हुआ था। उसी दौरान हिंसा हुई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद एसआईटी गठित की गई। एसआईटी की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। टीम के विवेचकों ने फोरेंसिक टीम के लिए रिक्वेस्ट किया था। फोरेंसिक टीम और नगरपालिका ने आज जब जांच की तो बहुत चौंकाने वाली चीज सामने आई है। जिसमें एक पीओएफ 9एमएम, 68-26 एक फायर केस मिला है। जिसको खोखा कहते हैं। एक एफएन, स्टार बना हुआ एक मिस फायर भी मिला है। मिस फायर इसलिए कहेंगे क्योंकि उसके ऊपर स्ट्राइकर का निशान है। लगता है चलाते समय उसने निकाला है और फायर नहीं हुआ है दूसरा राउंड फायर करने के लिए शायद उसको यूज किया गया है।


एक 12 बोर का डायमीटर का खोखा मिला है। जिस पर लिखा है विनचेस्टर मेड इन यूएसए, नंबर-12। एक और है जिसके पन्ने पर लिखा है- स्पेशल-12के। इस तरह के कुल 6 फायर और मिस फायर वाले केस मिले हैं। ये जो पाकिस्तान का कारतूस मिला है, ये दर्शाता है कि ये बहुत सीरियस केस है। पुलिस टीम जांच कर रही है। हम लोग ऐसे लोगों को तलाश लेंगे, जिन्होंने ये काम किया है। कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 4 लोगों की मौत हुई है।उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं, जल्द ही सभी दोषी सामने होंगे। नालों की सफाई में ये सब मिले हैं। नगर निगम को फिर बुलाया गया है। कल सुबह नगर निगम यहां पहुंच जाएगी। हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन लोगों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। एसपी के अनुसार मंगलवार को सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त चित्रों के अनुसार दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछ-ताछ में उन दोनों ने 20 लोगों के नाम कबूले हैं। जिनको जल्द ही पहचान कर पकड़ा लिया जायेगा।

Leave a Comment