रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today। प्रदेश में सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाने का अभियान चल रहा है। जालौन नगर के लोगों का आरोप है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। नगर में बनी सीसी सड़क को गढ्ढा मुक्त करने के नाम पर गढ्ढों को डामर व गिट्टी से भर कर खानापूर्ति कर दी गई है।
यातायात को सुचारू बनाने के लिए सरकार द्वारा बरसात के बाद सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है। अभियान के तहत सड़कों में बनने गढ्ढों को भरने का काम चल रहा है। विभागीय सूचना के अनुसार गढ्ढों को सीसी सड़क पर सीसी से और डामरीकरण पर डामर से मरम्मत होनी चाहिए। नियमों की अनदेखी कर लोक निर्माण विभाग प्रथम ने नगर की सीसी सड़क पर डामर व गिट्टी से गढ्ढों को भरवा दिया है। जानकर लोग बताते हैं कि सीसी सड़क पर डाली गयी गिट्टी व डामर का मिश्रण बहुत दिनों तक नहीं रूकेगा। इतना ही नहीं अगर पानी पड़ गया तो ये गढ्ढे पुनः खुल जायेगें। नगरवासी प्रदीप कुमार, जितेंद्र सिंह, अनिल वर्मा, प्रयूष, शिवम बाथम, सुनील कुमार ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर की सड़कों की मरम्मत के नाम पर की जा रही खानापूर्ति व सीसी सड़क पर डामर व गिट्टी मिश्रण से भरे गए गढ्ढों के साथ चुर्खी रोड की नगर क्षेत्र में स्थित सड़क की गढ्ढा मुक्त में हो रही देरी के मामले की जांच कराकर नियमानुसार मरम्मत कराई जाए।





