अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की नयी शाखा का शुभारंभ

(S M अरशद)

Lucknow news today। अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की नयी शाखा डॉ आशा स्मृति महाविद्यालय देवा रोड चिनहट लखनऊ स्थापित की गई जिसका उद्धघाटन कालेज प्रबंधक
डॉ. एस एन अवस्थी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर पुनीत अवस्थी और कॉलेज स्टाफ के. पी. तिवारी, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।

अकादमी के सचिव /सीनियर प्रशिक्षक उमर कमाल ने बताया के अकादमी में बालक एंड बालिका दोनों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।अकादमी से प्रशिक्षण लेके कई खिलाड़ी दूसरे प्रदेश से बोर्ड एवं रणजी मैच खेल रहे है।

अकादमी के कोच हरेंद्र भारद्वाज ने बताया के खिलाड़ियों को राज्य के बाहर होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में भी खिलाया जाएगा।

Leave a Comment