
Sambhal News Today। यूपी के सम्भल जनपद में चोरी की बिजली से एक मस्जिद में चल रहे थे 59 पंखे फ्रिज कूलर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इसका खुलासा आज सुबह उस समय हुआ जब जिले के डीएम और एसपी की मौजूदगी में टीमें लाउडस्पीकर की जांच करने के लिए पहुंची थी।

उल्लेखनीय है कि यूपी के सम्भल जनपद में हुई हिंसा की वारदात के बाद प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में आज जिले के डीएम और एसपी के नेतृत्व में प्रशासन की टीमें लाउडस्पीकर की जांच करने के लिए निकली थी इसी दौरान टीमों को मस्जिद समेत कई घरों में चोरी करके बिजली जलाई जा रही थी।
डीएम ने दी विस्तार से जानकारी
संभल जनपद में पकड़ी गई बिजली चोरी की घटना के संबंध में जिले के डीएम राजेंद्र पेशियां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पूरी टीम के साथ वह और कप्तान साहब धोनी विस्तार के यंत्रों की जांच करने के लिए आए थे कि कहीं अनावश्यक रूप से शोर तो नहीं होता है इसी क्रम में जब हम नखासा चौराहे पर आए तो देखा कि यहां पर चारों ओर बिजली चोरी हो रही है यहां लगभग 15 से 20 घर और धार्मिक स्थान में बिजली चोरी करते पाए गए।

उन्होंने कहा कि एक मस्जिद के पास आए तो देखा गया की 59 पंखे फ्रिज वाशिंग मशीन इसके साथ-साथ 25 से 30 लाइट के पॉइंट चालू थे और मीटर बंद था कटिया लगाकर लाइट जल रही थी। उन्होंने कहा कि जांच कर रहे हैं और हम बिजली चोरी को पूरी तरह से बंद कर देंगे।
