ग्राम पंचायत सहायक ने लगाया प्रधान पर ये आरोप,,पुलिस ने शुरू की जांच,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत सहायक ने प्रधान पर घर के काम कराने और काम न करने पर गाली, गलौज व मारपीट कर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलकपुरा निवासी ऋषिकांत ने पुलिस को बताया कि वह गांव में पंचायत सहयक के पद पर कार्यरत है। आरोप लगाया कि उनके गांव के प्रधान अमित व उनके बड़े भाई अतुल पंचायत भवन में साफ सफाई व झाड़ू लगाने का कार्य कराते हैं। इतना ही नहीं वह उस पर घर के व निजी काम करने का भी दबाव बनाते हैं। जब वह इन कार्यों के लिए करता है तो कई बार वह बहस कर चुके हैं। पंचायत सहायक ने आरोप लगाया कि बीती नौ दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे वह पंचायत के कार्य करके घर लौट रहा था। तभी रास्ते में दोनों भाई मिल गए और उसे डराने धमकाने लगे। जब उसने कारण पूछा तो गाली, गलौज करते हुए हाथापाई कर दी। इतना ही नहीं धमकी देकर वह अपने घर में घुस गए। पीड़ित पंचायत सहायक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Comment