रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक ग्राम खनुवां में राशिद खान उर्फ मम्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया और उन्हें अपने अधिकारों को लेकर जागरूक किया गया।
जिला प्रमुख महासचिव राशिद खान मम्मू खान ने ग्रामीणों से कहा कि अपने अधिकारों को पाने के लिए पहले हमें जागरूक होना पड़ेगा। जागरूकता के बाद अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। अगर कोई कर्मचारी किसी सही काम के लिए पैसा मांगता है तो उसका विरोध करो तथा जरूरत पड़े तो शिकायत करो। अधिकार अगर मांगने से न मिले तो उनको छीनने में भी कोई बुराई नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया तथा कहा कि अगर गांव के विकास या सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कत हो तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री ओम प्रकाश राजधर को अपनी समस्या भेजे जिससे उसका समाधान हो सके। पार्टी आपकी लड़ाई में साथ देगी तथा अधिकार दिलाने में पूरा सहयोग करेगी। इस मौके पर चंद्रशेखर गुप्ता, मुलू दीवौलिया, बृज बिहारी अहिरवार, आशीष याज्ञिक, प्रदीप तिवारी, धादू परिहार उर्मिला देवी, अंजू देवी, आमिर खान, अजीत वर्मा, कुलदीप अहिरवार, अखिलेश पटेल आदि मौजूद रहे।

 
															 
															 
											 
				



