कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत का मामला : परिजनों ने दर्ज कराया मामला,,पढ़िये तहरीर

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज प्रदर्शन के दौरान बेहोशी की हालत में मिले युवक की सिविल अस्पताल में मौत हो गई । इस संबंध में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी का आज प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। विधानसभा घेराव के लिए निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया था। इसी दौरान कांग्रेस के लोगों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान गोरखपुर के रहने वाले प्रभात पांडे घायल हो गए थे । उन्हें कार्यकर्ता उठाकर कार्यालय ले आए और बाद में उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रभात को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के चाचा ने दर्ज कराया मामला

तहरीर

इस घटना के संबंध में प्रभात पांडे के चाचा वरिष्ठ पत्रकार मनीष पांडे ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

डीसीपी सेंट्रल ने दी मीडिया को ये जानकारी

Leave a Comment