रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में जिला परिषद की भूमि पर एक ही दुकान के पर अलग अलग नाम से दुकानें संचालित हो रही हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के कस्बा कुठौंद निवासी भगवान दुबे, सुशील सिंह, गौरव त्रिपाठी, धीरज, नीतू, निर्मल तिवारी, छौना, पप्पू गुप्ता, मिथलेश पांचाल, शीबू, गोविंद, मुन्नीलाल आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि उनके गांव में कांजी हाउस जिला परिषद की भूमि पर कुछ दुकानें बनी हैं। इन्हीं दुकानों में दुकान नंबर 14 अलग अलग नामों से संचालित हो रही है। आरोप लगाया कि एक दुकान कांजी हाउस की दुकान में आवंटित है। जबकि इसी दुकान के नाम पर प्राथमिक पाठशाला में एक अन्य दुकान भी संचालित हो रही है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग एसडीएम से की है।