रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में एक विधवा महिला ने पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।
नगर के मोहल्ला खंडेराव निवासी तुलसीबेन बेवा मुन्नीलाल अकेली रहती हैं। उनके पास भरण-पोषण के लिए कोई साधन नहीं है। सरकार द्वारा चलाई जा रही विधवा पेंशन योजना से उन्हें भरण पोषण के लिए लाभ मिलता था। लेकिन उन्हें एक वर्ष से इस सरकारी योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है। लाभ बंद होने के कारण महिला के सामने भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। पेंशन का लाभ बंद होने से उसे पेट भरने के लिए भीख मांगनी पड़ रही है। महिला ने बताया कि पेंशन पाने के लिए वह समाज कल्याण विभाग के भी चक्कर लगा चुकी है लेकिन उसकी पेंशन शुरू नहीं हो पाई है। परेशान महिला ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर पेंशन का लाभ दिलाने की मांग की है।