26 दिसम्बर से होगी गांव गांव पांव पांव यात्रा : आयोजक मंडल के सदस्यों ने लिया तैयारियों का जायजा

Jalaun news today । अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आगामी 26 दिसम्बर से शुरू होने वाली गांव गांव पांव पांव यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज आयोजक मंडल के सदस्यों ने जालौन के कोटरा पहुँचकर सभा स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

26 दिसम्बर से कोटरा से शुरू होगी दूसरे चरण की यात्रा

बता दें आपको अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पहले चरण की यात्रा बीते माह ललितपुर जनपद से शुरू होकर झाँसी में समाप्त हुई थी। फ़िल्म अभिनेता राजा बुन्देला के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा को बुंदेलखंड वासियों के भरपूर समर्थन मिल रहा है और जिस गांव में यह यात्रा जाती है गांव वाले अगले पड़ाव के लिए यात्रा में शामिल हो जाते हैं। अब 26 दिसम्बर से इस गांव गांव पांव पांव यात्रा का शुभारंभ जालौन के कोटरा क्षेत्र से होगा और इसको लेकर सभा स्थल पर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं।

इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज बुंदेली सेना के केंद्रीय संयोजक डॉ आश्रय सिंह जिला प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह सोनू चौहान शीतल शर्मा समेत अन्य संयोजक सभा स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

Leave a Comment