बच्चों के स्वास्थ्य हुआ परीक्षण ,,वितरित की गई दवा,,इस कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र खंनुआं में छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आवश्यक दवाओं का भी निशुल्क वितरण किया।
आंगनबाड़ी केंद्र खनुआं में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ. रणधीर निरंजन, डॉ. रेनू पांडे, जमशेद, अमरजीत आदि की टीम पहुंची। जहां टीम ने एक सैंकड़ा से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीम ने छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों की लंबाई, लंबाई के अनुसार वजन, पोषक आहर, नाक, कान, गला, तालु, खुजली, बुखार, जुकाम आदि की जाच की। टीम ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को पोषक आहार अवश्य दें। आंगनबाड़ी केंद्र पर मिलने वाले पोषक आहार को बच्चों को खिलाएं ताकि उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताएं पूरी हो सकें। उन्होंने बच्चों को सर्दी से बचाव के टिप्स भी दिए। कहा कि सर्दी के मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखें। उनके कानों को ढंककर रखें। हमेशा गर्म कपड़े पहनाएं। यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। इस मौके पर कार्यकत्री संगीता गौर, मिथिलेश प्रधानाचार्य रामराजा निरंजन आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment