सरकारी रेट से अधिक दाम पर बेची जा रही खाद,,साथ में थमाया जा रहा ये पैकेट,,एसडीएम ने कही यह बात

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में संचालित प्राइवेट खाद की दुकान पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचने और प्रति बोरी खाद के साथ किसानों को माइक्रो नाम का पैकेट जबरन थमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस समय किसानों को फसल के लिए खाद की आवश्यकता पड़ रही है। सरकारी खाद की दुकानों को आवश्यकतानुसार खाद न मिलने पर किसानों को प्राइवेट खाद की दुकानों का सहारा लेना पड़ता है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें नवीन गल्ला मंडी के पास संचालित एक खाद की दुकान पर कुछ किसान खड़े नजर आ रहे हैं। किसानों का अरोप है कि दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित खाद के दाम से अधिक दाम लेकर खाद बेच रहे हैं। साथ ही किसानों को जबरन एक माइक्रो नाम का पैकेट थमाया जा रहा है। पैकेट न लेने पर खाद नहीं दी जा रही है। किसान अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, कलू, सोहन, राजेंद्र, गुड्डन आदि ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा खाद की बोरी का दाम 276 रुपये है। जबकि प्राइवेट खाद विक्रेता मौके का फायदा उठाकर 350 से 390 रुपये प्रति बोरी खाद बेच रहे हैं। इतना ही नहीं किसानों को जबरन एक माइक्रो खाद नामक पैकेट भी थमा रहे हैं। जिसका दाम अलग से देना पड़ता है। जब कोई किसान अधिक दाम देने और माइक्रो पैकेट लेने से इंकार करता है तो उसे खाद नहीं दी जाती है और उसे दुकान से भगा दिया जाता है। किसानों ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि प्राइवेट दुकानों पर ओवर रेट में बेची जा रही खाद की जांच कराई जाए और किसानों को निर्धारित दाम पर ही खाद दिलाई जाए।

SDM ने कहा कराई जाएगी जांच

इस बाबत एसडीएम विनय मौर्य ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। यदि ओवररेट पर खाद बेची जा रही है तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment