आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लगाया भाजपा पर गाली देने का आरोप,,कही यह बात

Aap news delhi । दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की अभी तारीख तो नहीं तय हुई है मगर राजनीति काफी तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष के लोग एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर उन्हें गाली देने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्विटर X पर कहा कि बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है।

X पर कही यह बात

X पर कही यह बात

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल साइट्स X पर पोस्ट करते हुए कहा कि
बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है।

मेरा उनसे प्रश्न है – क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहाँ पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियाँ क्यों देते हो?

Leave a Comment