रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में सरकारी शराब की दुकानों के खुलने व बंद होने का समय निर्धारित हैं। लोगों का आरोप है कि बस स्टैंड के पीछे संचालित देशी शराब की दुकान सूर्याेदय के समय से पहले खुल जाती है तथा ओवररेट में शराब की बिक्री की जाती है। सुबह से शराबियों के जमावड़े के स्कूली छात्र छात्राओं व मंदिर जाने वाली महिलाओं को दिक्कत हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।
बस स्टैंड के पीछे देशी शराब की दुकान संचालित हो रही है। शराब की दुकानों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से शुरू होता है। इसके बाद भी इस दुकान का सेल्समैन सुबह छह बजे से दुकान खोल लेता है। सुबह छह बजे से शराब की दुकान खुलने के कारण यहां से कुछ दूरी पर संचालित आंनदीबाई हर्षे सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जालौन बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राओं व आसपास के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निकलने में दिक्कत होती है। सुबह से दुकान खुलने के कारण यहां शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है और आसपास ही शराब पीकर गालियां देना शुरू कर देते। ऐसे में ऐसा निकलने वाली छात्राओं के साथ प्रातः मंदिर जाने वाली महिलाओं व बच्चों को शर्मसार होना पड़ता है या सिर झुकाकर निकलना पड़ता है। इसके बाद भी आबकारी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। नगर के जितेंद्र सिंह, संतोष कुमार, अरविंद, अजीत आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है शराब की दुकान को समय से पहले खुलने पर रोक लगाई जाए। जिससे सुबह स्कूल जाने वाली छात्राओं व मंदिर जाने वाली महिलाओं को दिक्कत न हो।