जालौन की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दूसरा बिजलीघर जरूरी,,समाजसेवियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में ध्वस्त बिजली व्यवस्था के चलते एक और बिजलीघर बनवाने की आवश्यकता है। नया बिजलीघर बनवाने के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए नगर के लोगों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
नगर के अशफाक राईन, बृजमोहन कुशवाहा, जाकिर सिद्दीकी, चंद्रकिशोर द्विवेदी, लोकेंद्र सिंह, रीना देवी, नफीस खान, राज मंसूरी आदि ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय मौर्य को सौंपकर बताया कि नगर में इन दिनों बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। बताया कि बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए जब बिजलीघर में संपर्क किया तो अधिकारियों ने बताया कि बिजलीघर की क्षमता से अधिक लोड है। ओवरलोड की वजह से लगातार बिजली सप्लाई में बाधा आ रही है। यही कारण है कि आए दिन फाल्ट होने और अन्य कमियों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। गर्मी के मौसम के साथ ही आबादी बढ़ने पर यह लोड और बढ़ेगा ऐसे में नगर में एक बिजलीघर की और आवश्यकता है। यदि बिजलीघर बनवाने के लिए कहीं जमीन उपलब्ध हो जाती है तो यह लोड बंट जाएगा और समस्या का समाधान हो सकेगा। नगर के लोगों ने डीएम से इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर एक अन्य बिजलीघर बनवाने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि आने वाले समय में नगर के लोगों को बिजली की समस्या का समाधान मिल सके।

Leave a Comment