बौद्धिक कॉउंसिल ग्रुप ने दिया गांव गांव पांव पांव यात्रा को समर्थन,, की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर गांव गांव पांव पांव यात्रा लेकर नगर में आए राजा बुंदेला को बौद्धिक काउंसिल ग्रुप ने समर्थन दिया साथ ही झंडा चौराहे पर राजा बुंदेला को ताईबाई की प्रतिमा देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के सदस्यों ने जालौन को पुनः जिला घोषित करने और किसानों की सुविधा के लिए पचनद पर बांध बनाए जाने की भी मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा, सचिव केसी पाटकार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment