रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के बंगरा मार्ग पर ग्वालियर से आ रही पिकअप छिरिया पुल के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गई। पिकअप पलटने के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से पिकअप को हटवा कर यातायात सुचारू कराया।
शुक्रवार की सुबह कोहरे के बीच एक पिकअप ग्वालियर से चिप्स, कुरकुरे आदि खाद्य पदार्थों के पैकेट लादकर जालौन की ओर आ रही थी। जैसे ही पिकअप छिरिया सलेमपुर गांव से गिट्टी प्लांट व पुल के पास पहुंची। तो चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। घने कोहरे के चलते वह सड़क पर नजर नहीं रख सका और पिकअप सड़क किनारे पलट गई। पिकअप चालक राशिद उसमें फस गया। कंडक्टर साइड की खिड़की खोलकर वह निकला। गनीमत रही कि चालक को चोट नहीं आई। पिकअप पलटने की सूचना मिलते ही छिरिया मलकपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन को बुलवाकर पलटी पिकअप को हटवा दिया। पिकअप पलटने के कारण कुछ देर के लिए जालौन बंगरा मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पिकअप के हटते ही यातायात सुचारू हो गया।