बैंक आने वाले उपभोक्ताओं को लेकर उठी ये मांग,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन नगर में संचालित कुछ बैंकों में उपभोक्ताओं के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। बैंक में शौचालय न होने के कारण बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है। इसके अलावा अधिकांश बैंकों में शिकायत पुस्तिका सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है। नगर के लोगों ने बैंकों में शौचालय की सुविध उपलब्ध कराने के अलावा बैंक में उच्चाधिकारियों के नंबर चस्पा करने व शिकायत पुस्तिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाने की मांग एसडीएम से की है।
भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान चला रही है। गांवों और शहरों लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं नगर स्थित भारत सरकार के ही उपक्रम बैंकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। नगर के विद्यासागर मिश्रा, अशफाक राईन, विपुल दीक्षित, अकरम सिद्दीकी, वैभव अग्रवाल आदि ने बताया कि नगर में संचालित अधिकांश बैंकों में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। बैंक में शौचालय न होने के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले उपभोक्ताओं खास कर महिलाओं को बहुत दिक्कत होती है। रुपयों की निकासी समेत विभिन्न कामों में समय लगने के कारण अथवा सर्वर न आने पर बैंक में इंतजार करने के चलते उपभोक्ताओं को शौचालय जाने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में बैंक में शौचालय न होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है और उन्हें बैंक से बाहर निकलकर शौचालय की खोज में इधर, उधर भटकना पड़ता है। इसके अलावा बैंकों में उच्चाधिकारियों के नंबर व शिकायत पुस्तिका भी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं होती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस संदर्भ में बैंकों के अधिकारियो निर्देश दिए जाएं और व्यवस्थाएं दुरूस्त कराई जाएं।

Leave a Comment