मस्जिद की जगह पर जबरन चबूतरा बनवाने का आरोप,एसडीएम को दिया ज्ञापन, की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में मस्जिद की जगह पर कुछ लोगों द्वारा जबरन अतिक्रमण कर चबूतरा बनाया जा रहा है। मोहल्ले के लोगों ने एसडीए को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला दबगरान स्थित मस्जिद के सदर मोहम्मद शानू समेत मोहल्ले के सिराज, रिजवान, इमरान, शहबाज खान, मोहम्मद तारिक आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनके मोहल्ले में मस्जिद है। इस मस्जिद की जगह का कुछ हिस्सा खाली पड़ा है। मस्जिद के खाली पड़े हिस्से में मोहल्ले के ही कुछ लोग अवैध रूप से जबरन अतिक्रमण कर रहे हैं। अतिक्रमण कर वह चबूतरे का निर्माण करना चाहते हैं। जब मस्जिद की जगह पर निर्माण से उन्हें रोका जाता है तो वह झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। आरोप लगाया कि इसको लेकर न्यायालय में एक वाद भी विचाराधीन है। जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है। इसके बाद भी वह लोग जबरन निर्माण करना चाह रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से मस्जिद की जगह पर हो रहे निर्माण कार्य को रूकवाने की मांग की है।

Leave a Comment