जालौन के इस गांव में हुई रामलीला की शुरूआत,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के खंनुवा में धार्मिक आयोजन के दौरान रात्रि जागरण में रामलीला के मंचन की शुरुआत की गई। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य व गांव के समाजसेवियो ने फीता काटकर रामलीला के मंचन को शुरू कराया। पहले दिन श्रीराम जन्म की लीला का मंचन किया गया।
खंनुवा में गंगा जमुना तहजीब हर धार्मिक आयोजन में नजर आती है। धार्मिक आयोजनों में हिंदूओं समाज के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाते हैं। गांव में चल रहे धार्मिक आयोजन की श्रृंखला में रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पहले दिन गांव के राशिद मंसूरी ने रामलीला के मंचन से पूर्व फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ कराया। उन्होंने रामलीला के मंचन में सहयोग करते हुए दान स्वरूप कुछ उपहार भी भेंट किए। इसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य राजबहादुर कुशवाहा सोनू पटेल ने भी सहयोग किया। पहले दिन की लीला का प्रारंभ रावण द्वारा किए जा रहे अत्याचार से शुरू हुआ। उधर, राजा दशरथ व तीनों रानियां पुत्र न होने के कारण व्यथित थे। कुलगुरु वशिष्ठ की सलाह से राजा दशरथ ने पुत्र कामना यज्ञ कराया। जिसमें देव योग से माता कौशल्या की कोख से विष्णु के अवतार प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया। अयोध्या नगरी सहित पूरा विश्व मंगल गान करने लगा। इसके अतिरिक्त राम के साथ ही भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न का जन्म हुआ। वशिष्ठ ने राजा दशरथ को बताया कि उनके ये पुत्र कीर्ति पताका फहराने वाले बनेंगे।

Leave a Comment